Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Model & Actress Sangita Paul’s Soaring Success: From Kolkata to the National Stage

कोलकाता की उभरती हुई मॉडल और अभिनेत्री संगीता ने फैशन और मनोरंजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है। अपने पहले ही शो “बौली फैशन शो” में संगीता ने ब्रांड मॉडल, शोस्टॉपर और ग्रूमर की भूमिका निभा कर दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया। इस शो के माध्यम से उन्होंने अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।

वर्ष 2023 में संगीता ने “कोलकाता किंग एंड क्वीन” प्रतियोगिता में भाग लेकर खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता सप्तसुर एंटरटेनमेंट (STM) द्वारा आयोजित की गई थी। इस जीत के बाद संगीता ने सिलीगुड़ी रवींद्र भवन में आयोजित एक और प्रतियोगिता में भाग लिया, जहाँ उन्हें प्रथम रनर-अप घोषित किया गया।

सिर्फ रैंप वॉक ही नहीं, संगीता ने बंगाली, भोजपुरी और हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने कई म्यूज़िक एलबम में भी हिस्सा लिया है, जिससे उनका करियर बहुआयामी बनता जा रहा है।

संगीता अपनी सफलता के लिए विशेष रूप से “पुतुल टेक्सटाइल आर्ट एंड क्राफ्ट” को धन्यवाद देती हैं, जिनका सहयोग और मार्गदर्शन उन्हें निरंतर मिलता रहा। साथ ही, उन्हें “भारत गौरव सम्मान” से भी नवाज़ा गया है, जो उनकी उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देता है।

संगीता की यह यात्रा इस बात का प्रतीक है कि अगर मेहनत और लगन सच्चे हों, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। कोलकाता से शुरू हुई यह उड़ान अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुँचने की तैयारी में है।

 

Model & Actress Sangita Paul’s Soaring Success: From Kolkata to the National Stage

By admin

Related Post