Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Filmgiants Global Awards 2025: A Grand Celebration Of Talent And Excellence

फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड्स 2025: प्रतिभा और उत्कृष्टता का भव्य उत्सव

फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड्स का तीसरा संस्करण 14 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल ले मेरिडियन में आयोजित किया गया, जो एक भव्य और यादगार संध्या रही। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। यह एक सितारों से सजी शाम थी, जिसमें कई प्रमुख सेलिब्रिटी, राजनेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। इस आयोजन का सफल संचालन बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता राजवीर शर्मा और पारस मेहता ने किया।

इस अवसर पर कई नामचीन हस्तियों ने रेड कारपेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला इस समारोह की मुख्य आकर्षण रहीं। इनके अलावा अभिनेता दर्शन कुमार, अभिनेत्री जन्नत जुबैर, रीवा अरोड़ा, अयान जुबैर, अर्हान खान, शाद मलिक, पंजाबी अभिनेत्री माहिरा शर्मा, जगत गौतम सहित कई फिल्मी सितारों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

संगीत जगत से भी कई लोकप्रिय कलाकार मंच पर नजर आए, जिनमें गगन कोकरी, अभिनय देवांश, राजा कुमार, निर्माता गुरप्रीत खेतला, फिल्म निर्देशक फरहाद सामजी और गायक काजी तौकीर शामिल रहे।

कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक सेलिब्रिटी को उनके क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड से नवाजा गया। पुरस्कारों का वितरण स्वयं माननीय राज्यपाल द्वारा किया गया।

फिल्म और संगीत जगत के अलावा, इस आयोजन में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति भी विशेष रही। इनमें विश्व शांति केंद्र के एच.एच. श्री लोकेश मुनि, देवी चित्रलेखा जी, फरहाद सामजी, अनुराग पानु, कुनाल लांबा, गुरप्रीत खेतला, माधव प्रभु और अन्य शामिल थे, जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से सभी को लाभान्वित किया।

इसके अलावा, कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियां भी इस समारोह में सम्मानित की गईं, जिनमें श्री सौरभ तिवारी (अतिरिक्त सचिव, कैबिनेट सचिवालय), श्री डी.जे. नरिन (श्री पीयूष गोयल के सलाहकार), श्री मनोज कुमार (अतिरिक्त सचिव, विधि मंत्रालय) और श्री अत्यनंद (संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय) शामिल रहे।

फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड्स 2025 न केवल प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक अद्भुत मंच रहा, बल्कि यह विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाकर समर्पण और मेहनत की सराहना करने का भी साक्षी बना। यह आयोजन अत्यंत सफल रहा और सभी को इसकी अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार रहेगा!

 

फिल्मजायंट्स ग्लोबल अवार्ड्स 2025: प्रतिभा और उत्कृष्टता का भव्य उत्सव

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *