Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

आशफाक खोपेकर की उपस्थिति मे सिने स्टील, टिव्ही अँड मोशन फोटोग्राफर्स असोसिएशन का नोटबुक वितरण समारोह।

दादासाहेब फाल्के फिल्म फाऊंडेशन अवार्डस के अध्यक्ष और राईटर, डायरेक्टर मा.श्री आशफाक खोपेकर की अध्यक्षता मे सिने स्टील, टिव्ही अँड मोशन फोटोग्राफर्स असोसिएशन का नोटबुक वितरण समारोह अंधेरी में  दि.20 जुलै 2024 को दोपहर 3 बजे उत्साह पुर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

समारोह में असोसिएशन के ॲक्टिव मेंबर्स के बच्चों को फ्री नोटबुक  वितरण की गयी। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री रमाकांत मुंडे,जनरल सेक्रेटरी श्री अतुल राजकुले, खजिनदार श्री सतीश घुसाळे, सह सेक्रेटरी अशोक कनोजिया, फौंडर कमिटी मेंबर श्री फिरोझ हाश्मी, कमिटी मेंबर्स श्री श्याम साळवेकर, श्री विनायक वेतकर, श्री देवेंद्र सरकार जी  और मेंबर्स किशोर रायभान, रामहरी सोनावणे अपने बचों के साथ उपस्थित थे। उत्साह पुर्ण कार्यक्रम का समापन  सेक्रेटरी अतुल राजकुले के हाथों श्री अशपाक खोपेकर जी को शाल श्रीफळ दे कर सन्मानित कर के किया गया।

कार्यक्रम में  संस्था के ऑफिस स्टाफ श्री महेश नार्वेकर जी का जन्म दिन‌ भी मनाया गया।

 

आशफाक खोपेकर की उपस्थिति मे सिने स्टील, टिव्ही अँड मोशन फोटोग्राफर्स असोसिएशन का नोटबुक वितरण समारोह।

By admin

Related Post