Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी के नए म्यूज़िक वीडियो “गलतफहमी” का पोस्टर हुआ रिलीज, जल्द आएगा गाना

प्यार मोहब्बत में अक्सर “गलतफहमी” पैदा हो जाती है और उससे रिलेशनशिप पर असर पड़ता है। इसी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है शुजय रिकार्ड्स का नया म्यूज़िक वीडियो “गलतफहमी”। दीपक जोशी, आकृति अग्रवाल और यशपाल सिंह के अभिनय से सजे इस शानदार म्यूज़िक वीडियो का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस वीडियो में फीचर कर रहे दीपक जोशी के इंस्टाग्राम पर 24 लाख फॉलोवर्स हैं और उनके हर वीडियो के व्यूज मिलियंस में जाते हैं।

वहीं यशपाल सिंह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।

इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अल्तमश फरीदी ने गाया है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में बहुत अच्छे अच्छे गाने गाए हैं जैसे आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म “ड्रीम गर्ल” में अल्तमश फरीदी ने “एक मुलाकात” गीत गाया था। रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल स्टारर फ़िल्म “दो लफ़्ज़ों की कहानी” में “जीना मरना” सांग गाया जो सुपर हिट रहा।

म्यूज़िक वीडियो “गलतफहमी” के कोरियोग्राफर छोटु लोहार हैं जो “डांस इंडिया डांस” और फ़िल्म “एबीसीडी” की वजह से मशहूर हैं। गलतफहमी के निर्माता शुभम सिंह और वीडियो डायरेक्टर जागेश सिंह हैं। इसके गीतकार और संगीतकार योद्धा सिंह हैं। मिक्स मास्टर और अरेंजर गोलू गगन, डीओपी परवेज पठान और डिजिटल  हेड विक्की यादव हैं।

गाने का पोस्टर भी वीडियो की कहानी कहता है। जिसमें दीपक जोशी और यशपाल सिंह आकृति अग्रवाल को हैरत से देख रहे हैं, आकृति भी कन्फ्यूज है कि गलतफहमी किससे हुई है। पूरी स्टोरी जानने के लिए आपको इसका वीडियो सांग देखना होगा जो शुजय रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर जल्द रिलीज किया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/CTgqnowt-F1/?utm_medium=copy_link

 

By admin

Related Post