Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

Anshika Tiwari – सत्य के पथ पर आगे बढ़ती एक प्रतिभाशाली युवती

Lucknow (U.P.) / Bijnor: Anshika Tiwari, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ सिटी, ज़िला बिजनौर से हैं, आज अपनी मेहनत, परिवार के उत्साहवर्धन और माता-पिता के अटूट विश्वास के दम पर एक प्रेरणादायक मुकाम हासिल कर चुकी हैं।

Anshika बताती हैं कि उनके पिता श्री विजय कुमार तिवारी, जिन्होंने B.Com किया है और वर्तमान में प्राइवेट जॉब करते हैं, ने हमेशा उनकी शिक्षा और सपनों को प्राथमिकता दी।

उन्होंने दिन-रात मेहनत करके न सिर्फ परिवार को संभाला, बल्कि Anshika की पढ़ाई और करियर के लिए हर संभव सहयोग दिया।

“मेरे पिता ने मुझे बचपन से पढ़ाया, प्रेरित किया और हमेशा विश्वास दिलाया कि मैं बड़ा मुकाम हासिल कर सकती हूं। आज मैं जो भी हूं, उन्हीं के आशीर्वाद और भरोसे की वजह से हूं,” — Anshika कहती हैं।

Anshika ने अपना Graduation सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, और अब वह जीवन में सत्य के साथ खड़े रहने तथा सत्य को उजागर करने में सहयोग देने का संकल्प ले चुकी हैं।

वह आगे कहती हैं — “मैं अपने माता-पिता और अपने सभी गुरुओं को हृदय से धन्यवाद देती हूं। उनकी सीख, मार्गदर्शन और आशीर्वाद ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है।”

Anshika Tiwari आज के युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा हैं — जिन्होंने परिवार के मूल्यों, मेहनत और सत्य के रास्ते को अपनी पहचान बनाया है।

 

Anshika Tiwari – सत्य के पथ पर आगे बढ़ती एक प्रतिभाशाली युवती

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *